खिलाड़ियों के खिलाड़ी Akshay Kumar ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट दी है. उनकी आने वाली फिल्म का नाम ‘गोरखा’है.
Akshay ने अपने Instagram पर दो पोस्टर शेयर किये हैं. एक पोस्टर पर बैकग्राउंड में गोरखा सैनिकों के साथ अक्षय चिल्लाने की मुद्रा में हैं. उनके हाथ में गोरखा रेजीमेंट की पहचान खुखरी है. इस पोस्टर पर अंग्रेज़ी में गोरखा लिखा है. दूसरे पोस्टर पर अक्षय कुमार के किरदार का क्लोज़अप है. इसमें खुखरी और अक्षय के हाव-भाव पर फोकस किया गया हैं. इन पोस्टरों के साथ अक्षय ने फ़िल्म के बारे में बताया है.अक्षय लिखते हैं- कभी-कभी आपको ऐसी कहानियां पता चलती हैं कि आप उन्हें बनाना चाहते हैं. लीजेंड्री वार हीरो मेजर जनरल इयान कार्डोज़ो पर आधारित गोरखा एक ऐसी ही फ़िल्म है. एक आइकॉन का रोल निभाकर और बेहद ख़ास फ़िल्म को प्रस्तुत करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
आपको बता दें कि इयान कार्डोज़ो पांचवीं गोरखा राइफल्स के मेजर जनरल थे. साल 1971 के भारत-पाकिस्तान जंग में इयान कार्डोज़ो ने अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया था. जंग के दौरान एक ऐसी परिस्थिति आ गई थी जब इयान कार्डोज़ो को खुद ही अपना पैर काटना पड़ा था.