Vidyut Jammwal स्टारर फिल्म 'सनक' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है.यह एक होस्टेज ड्रामा है, जो कि एक्शन से भरपूर है. इस मौके पर बॉलीवुड के दूसरे एक्शन स्टार अक्षय कुमार ने विद्युत जामवाल के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है.
Akshay ने फिल्म का ट्रेलर भी शेयर किया और लिखा- "हर बार जब मैं आपका काम देखता हूं, तो मुझे एक बात की गारंटी होती है विद्युत जामवाल..और वह है, अद्भुत एक्शन.. जिसे आप इतना सहज बनाने में कामयाब होते हैं. शानदार काम जारी रखें. सनक एक मनोरंजक एक्शन थ्रिलर की तरह लग रही है। मेरी शुभकामनाएं और प्यार भेज रहा हूं."
अक्षय के पोस्ट ने विद्युत को भी खुश कर दिया और उन्होंने झुककर थैंक्यू के पोज में तस्वीर पोस्ट की. बता दें कनिष्क वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्युत के अलावा रुक्मिणी मैत्रा, नेहा धूपिया और चंदन रॉय सान्याल मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है.