फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Farnicharwala)जल्द ही प्रोड्यूसर एकता कपूर की फिल्म 'यू-टर्न' (U-Turn) में नजर आएंगी. फिल्म कन्नड़ सुपरहिट फिल्म 'यू-टर्न' का हिंदी रीमेक होगी. हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है.
फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए अलाया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कई बार जिंदगी में शॉर्टकट लेना ही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका नहीं होता है. अपने सफर का रास्ता बदलने से पहले दो बार सोचें और एक यू-टर्न लें.'
एकता कपूर के प्रॉडक्शन तले बनने वाली इस थ्रिलर फिल्म का डायरेक्शन आरिफ खान करेंगे. ऑरिजनल कन्नड़ फिल्म में सामंथा अक्किनेनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. खबरों की माने तो .यू-टर्न के हिंदी रीमेक की शूटिंग 6 जुलाई से शुरू होगी.