फिल्म 'डियर जिंदगी' के बाद शाहरुख़ ख़ान और आलिया भट्ट एक बार फिर साथ आ रहे हैं. लेकिन इस बार एक्टिंग में नहीं बल्कि प्रोडक्शन में ये दोनों साथ होंगे. हालांकि, आलिया इस फिल्म के लीड रोल मे होंगी. इस फिल्म का नाम 'डार्लिंग्स' है. यह फिल्म आलिया और शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस मिलकर बनाएंगे. फिल्म में एक्टिंग के साथ आलिया इसका प्रोडक्शन भी करेंगी. फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख ने ट्वीट किया- 'जिदंगी मुश्किल है डार्लिंग्स और आप दोनों भी. अपनी डार्लिंग्स को इस दुनिया में लेकर आ रहे हैं. सावधानी जरुर बरतें. ये कॉमेडी थोड़ी डार्क है.' फिल्म में आलिया के अलावा शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू होंगे.