बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां कोरोना वायरस की चपेट में चुकी हैं. इस लिस्ट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का भी नाम जुड़ गया है. आलिया ने खुद इंस्टाग्राम पर ये जानकारी देते हुए कहा कि वे अब क्वारंटीन में हैं.
बीते दिनों आलिया गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के सिलसिले में काफी व्यस्त थीं. इस दौरान फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बता दें कि हाल में आलिया के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी कोरोना संक्रमित हुए थे. जिनकी फिलहाल रिपॉर्ट नेगटिव आई है.