बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर हाल ही में कोविड पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद से रणबीर क्वारंटीन में हैं. ऐसे में उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट उनको काफी मिस कर रह ही हैं. दरअसल आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसे देखने से लग रहा है कि आलिया और रणबीर एक दूसरे का हाथ पकड़े हैं. तस्वीर में दोनों के बस हाथ ही दिखाई दे रहे हैं. इसके कैप्शन में आलिया ने लिखा- 'मेजर मिसिंग.' साथ ही आलिया ने दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया. इससे पहले रणबीर के जल्द ठीक होने की प्रार्थना के लिए आलिया शिवरात्रि के मौके पर देर रात मंदिर भी पहुंचीं थीं.