बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन और लेखक शाहीन भट्ट ने कल अपना 33 वां जन्मदिन करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, रणवीर सिंह और फराह खान जैसे सेलेबस के साथ मनाया. शाहीन भट्ट ने अपना जन्मदिन अपनी बहन आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की टीम के साथ मनाया. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने आलिया की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट पर हुई इस बर्थडे पार्टी की एक पिक्चर पोस्ट की है.
इस फोटो में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी मौजूद हैं जो फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के असिस्टेंट डायरेक्टर भी हैं.
ये भी देखें - कुंडली भाग्य फेम एक्टर Sanjay Gagnani और एक्ट्रेस Poonam Preet की हुई शादी, सेरेमनी में पहुंचे कई सितारे
बता दें शाहीन के बर्थडे पर बहन आलिया और मांसोनी राजदान ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट लिखे थे. आलिया ने लिखा, "मैं आपको दुनिया के सभी प्यार और खुशी की कामना करती हूं और जब मौसम अच्छा नहीं होगा तो मैं वहां छाता लेकर रहूंगी!" कैप्शन में आलिया ने बर्थडे गर्ल को अपनी "स्वीटी," हैप्पी प्लेस "," सेफ प्लेस "भी कहा. वही सोनी ने शाहीन के लिए एक लंबी कविता लिखी थी.
शाहीन भट्ट ने 2019 में प्रकाशित आई हैव नेवर बीन (अन) हैप्पीयर नामक एक पुस्तक लिखी, जिसमें उन्होंने अवसाद और अनिद्रा के साथ अपने संघर्ष का विवरण दिया.