डिज़ाइनर फरहा खान से लेकर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान तक रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आगे आए हैं. अर्नब गोस्वामी के लीक हुए WhatsApp चैट्स पर फरहा खान ने लिखा- "मुझे उम्मीद है कि #ArnabGates से रिया चक्रवर्ती को दिली तसल्ली मिली होगी. इस आदमी ने रिया को बर्बाद करने की कोशिश की लेकिन इसमें असफल रहा, हालांकि उसने अपनी साख जरूर बर्बाद कर दी." इस ट्वीट पर एक कमेंट कर एक ऑथर ने कहा कि रिया का तो करियर बर्बाद हो गया, देखते हैं अर्नब के साथ क्या होता है. इसी के जवाब में सोनी राजदान ने कहा कि रिया को षडयंत्र में फंसाया गया. उन्होंने उम्मीद जताई की लोग रिया के साथ काम करेंगे और भविष्य में वो अच्छा करेंगी.