बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी नई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. आलिया के लुक से लेकर उनके दमदार डायलॉग्स ने फैन्स का दिल जीत लिया है. कई फैन्स ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाडी' के डालयॉग पर वीडियो बनाए हैं. आलिया ने इंस्टा स्टोरी पर फैन्स के कई वीडियोज पोस्ट किए हैं. एक फैन ने आलिया के डायलॉग ''गंगू चांद थी, चांद ही रहेगी.'' तो दूसरी फैन ने ''किसी से डरने का नहीं, ना मंत्री से, ना एमएलए से, ना पुलिस और ना किसी के बाप से डरने का'' डालयॉग पर वीडियो बनाया है. हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. फिल्म 30 जुलाई, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.