खबर है संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अपने थिएटर रिलीज के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाका करेगी. बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार आलिया भट्ट की इस फिल्म के राइट्स 70 करोड़ रुपए में नेटफ्लिक्स को बेचे गए हैं. इसके अलावा खबर है कि संजय लीला भंसाली अपना डिजिटल डेब्यू भी करने वाले हैं जिसमें आलिया भट्ट को लेने का मन वो बना रहे हैं. दरअसल संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में भी आलिया भट्ट का नाम लगातार सामने आ रहा है.