चीन के दिग्गज उद्योगपति जैक मा लंबे समय बाद बुधवार को सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए. जैक मा ने बुधवार को एक लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. बस फिर क्या था, अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड की मार्केट वैल्यू एक ही दिन में 58 अरब डॉलर बढ़ गई. जैक मा दिसंबर के अंत से गायब थे और उनके बारे में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि बुधवार का वीडियो इस बात का संकेत है कि जैक मा के जेल जाने या सरकार के उनकी कंपनियों को टेकओवर करने की खबरें गलत हैं, क्योंकि उन्होंने सरकार की मंजूरी से ही इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया होगा. बता दें कि चीन सरकार ने जैक मा के अलीबाबा और सहयोगी Ant ग्रुप के खिलाफ एकाधिकार-रोधी जांच शुरू की है.