चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी 'अलीबाबा' के खिलाफ जांच शुरू होने का असर दुनियाभर में उसकी मार्केट पर भी पड़ा है. जांच शुरू होने के महज तीन घंटे के भीतर गुरुवार को अलीबाबा ग्रप को 60 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. बता दें, चीन की सरकार अलीबाबा ग्रुप पर मोनोपोली यानी एकाधिकार के गलत इस्तेमाल को लेकर तहकीकात कर रही है. ये जैक-मा की ईकॉमर्स कंपनी अलीबाबा डॉट कॉम और फिनटेक एंपायर के लिए बहुत बड़ा झटका है. ग्रुप पर आरोप है कि वो मैन्युफैक्चर्स के सामने शर्त रखते थे कि या तो वो अलीबाबा के प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोडक्ट्स को बेचें या फिर किसी और प्लेटफॉर्म पर.