बाइडेन प्रशासन ने अमेरिका में उन सभी वर्कर्स वीज़ा पर पुनर्विचार करने का फैसला किया है, जिनपर ट्रंप प्रशासन के दौरान रोक लगाई गई थी या फिर उसके नियमों में सख्ती की गई थी. इस कदम से भारतीय आईटी सेक्टर के कर्मियों में राहत की उम्मीद जगी है. फिलहाल बाइडेन प्रशासन ने ट्रंप के कार्यकाल में आए तीनों मेमोरेंडम्स को वापस ले लिया गया है. तो वहीं, नया नियम H1B वीजा वाले विदेशी कर्मियों के लिए अनिवार्य न्यूनतम वेतन में वृद्धि से जुड़ा है. गौरतलब है कि ट्रंप ने अमेरिका फर्स्ट और अमेरिकी फर्स्ट नीति के तहत वर्कर्स वीज़ा में सख्ती कर अमेरिकियों को रोजगार देने पर जोर दिया था.