बंगाल विधानसभा को लेकर अपने दो दिवसीय दौरे के बाद निर्वाचन आयोग का बड़ा बयान सामने आया है.आयोग ने कहा है कि विधानसभा चुनावों को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए ज़रूरत हुई तो राज्य में सभी बूथों को ’संवेदनशील’ घोषित कर सकती है. निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त डॉ सुदीप जैन ने बताया कि राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. साथ हीं आयोग ने सभी डीएम और एसपी को चुनाव आयोग को दैनिक रिपोर्ट भेजने को कहा है.