बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने खुलकर ट्रोल और ड्रग्स के बारे में बयान दिया. एक्टर का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को जब ट्रोल किया जाता है तो उन्हें किस कदर मानसिक और प्रोफेशनल दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.
अपने एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने कहा कि बॉलीवुड में बड़े पैमाने पर 'नशीली दवाओं के इस्तेमाल' का आरोप लगाना एक कैंपेन का हिस्सा होता है. अरबाज ने कहा कि भारत में दो प्रोफेशन्स- क्रिकेट और ऐक्टिंग को काफी सम्मान मिलता है. इन प्रोफेशन्स के लोग प्रोटेक्शन इंजॉय करते हैं. जहां क्रिकेटर्स अब भी प्रॉटेक्शन इंजॉय कर रहे हैं, वहीं स्टार्स को लेकर नए-नए खुलासे होते रहते हैं. ये सब कैंपेन के तहत किया जाता है.
एक्टर ने ये भी कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनके एक या दो फॉलोवर हैं. ऐसा नहीं है कि किसी के 60 लाख फॉलोवर्स हैं और उनके अकाउंट वेरिफाइड हैं और वे ट्रोलिंग कर रहे हैं. यह सब काफी हद तक बेसलेस है. अरबाज ने इस तरह के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि लोग इसे गंभीरता से लेते हैं. फैमिली और फ्रेंड्स इस बारे में पता लगाने के लिए कॉल करने लगते हैं कि जो न्यूज में बताया जा रहा है वह सही है क्या.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अरबाज खान चैट शो पिंच के सेकेंड सीजन में बुधवार से नजर आएंगे. उनके शो पर पहले मेहमान उनके भाई सलमान खान हैं.
ये भी पढ़ें : Raj Kundra की गिरफ्तारी पर बोलीं Poonam Pandey, कहा- मुझे शिल्पा शेट्टी और बच्चों की चिंता