चीन चुनौती (China Challenge) का सामना करने के लिए भारत, अमेरिका, यूएई और इजरायल साथ आ सकते हैं...इससे भारत (India) का पश्चिम एशिया (West Aisa) में दखल भी बढ़ेगा...दरअसल भारत के साथ इन तीन देशों ने सुरक्षा और व्यपार के मुद्दे पर गठजोड़ कर आधारभूत ढांचा तैयार करने पर सहमति जताई है. जिसे QUAD जैसा ही दूसरा संगठन बनाने की दिशा में कदम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Moscow Format: एक मेज पर होंगे भारत-तालिबान के प्रतिनिधि, मॉस्को में जुटे 10 देशों के प्रतिनिधि
इन सभी चार देशों के विदेश मंत्रियों ने एक साथ वर्चुअल मीटिंग में भाग लेने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट भी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि आर्थिक विकास और वैश्विक मुद्दों पर बात हुई और आगे भी बातचीत जारी रखने पर सहमति बनी है. इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, इस्राइल के विदेश मंत्री येर लेपिड, यूएई के अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शामिल हुए.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि ये नया गठजोड़ आकार लेता है तो पश्चिम एशिया में भारत की धमक बढ़ेगी. फिलहाल विदेश मंत्री एस जयशंकर इजरायल के दौर पर हैं...लिहाजा इस दिशा में और प्रगति होने की संभावना है.