अब साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) भी कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये जानकारी दी. अल्लू ने सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर करते हुए लिखा, 'मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. मेरे संपर्क में आए हुए लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट करवा लें. घर पर रहें, सुरक्षित रहें और जब भी आपको मौका मिले वैक्सीन लगवा लें.
उन्होंने फैंस से ये भी कहा कि वो चिंता न करे वो ठीक हैं. फैंस भी अल्लू अर्जुन के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे है.