बॉलीवुड के किंग खान यान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम ड्रग्स केस में सामने आया है जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अदालत ने 7 अक्टूबर तक आर्यन को एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है.
ऐसे में शाहरुख-गौरी से मिलने बॉलीवुड के कई स्टार्स उनके घर जा रहे हैं. रविवार की रात को शाहरुख से मिलने के लिए सलमान खान (Salman Khan) गए थे. अब उनकी बहन अलवीरा खान (Alvira Khan) और सीमा खान (Seema Khan) भी मन्नत पहुंची. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें अलवीरा और सीमा खान गाड़ी में बैठी नजर आ रही है और ये गाड़ी मन्नत में जाती दिखाई दे रही है. इस दौरान अलवीरा ने फोटोग्राफर्स को देखते ही अपना फेस साइड कर लिया.
ये भी पढ़ें: Drugs Case: Aryan Khan को 7 अक्टूबर तक NCB रिमांड में भेजा गया, अरबाज और मुनमुन की भी कस्टडी बढ़ी