कोरोना वायरस की दूसरी लहर में सिलेब्रिटीज और उनके परिवार भी प्रभावित हो रहे हैं. Bigg Boss 14 फेम अली गोनी (Aly Goni) के परिवार के ज्यादातर सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोशल मीडिया पर अली ने बताया है कि उनकी मां, बहन और बहन के बच्चे COVID-19 संक्रमित हैं.
अली ने लिखा- 'मैं समझ सकता हूं कि उन लोगों पर क्या बीत रही है जिनके घरवाले पॉजिटिव पाए गए हैं. मेरे परिवार के ज्यादातर सदस्य पिछले 9 दिनों से पॉजिटिव हैं. मेरी मां, बहन और उनके बच्चे फाइटर हैं. या अल्लाह रहम, ध्यान रखिए.' उन्होंने अपने भांजों की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हे फाइटर बाताया. हालांकि अली का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था.