अमेरिका की क्लीवलैंड क्लीनिक के रिसर्चर्स ने वियाग्रा के इस्तेमाल और अल्ज़ाइमर्स के खतरे के कम होने के बीच संबंध का पता लगाया है. नेचर जर्नल में छपी स्टडी के मुताबिक, वियाग्रा (Viagra) लेने से ना सिर्फ नपुंसकता (impotence) में फायदा होता है बल्कि 69 प्रतिशत तक अल्ज़ाइमर्स (Alzheimer’s) के होने का खतरा भी कम हो सकता है.
यह भी देखें: Dementia: दिल की धड़कन का तेज़ रहना बढ़ा सकता है डिमेंशिया का खतरा
बता दें कि अल्ज़ाइमर्स उम्र से संबंधित डिमेंशिया यानि मनोभ्रंश का सबसे आम रूप है, जो दुनिया भर में करोड़ों लोगों को प्रभावित करता है और वर्तमान में इसका कोई प्रभावी इलाज नहीं है.
रिसर्च के लिए, एक्सपर्ट्स ने 70 लाख से अधिक लोगों के आंकड़ो का विश्लेषण किया और उन्हें 6 साल ट्रैक किया. इसके साथ ही उन्होंने दवाओं की खोज के लिए कंप्यूटर मॉडलिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया जो दिमाग में डिमेंशिया के क्षेत्रों पर असर डाल सकती हैं.
यह भी देखें: जल्द ही ब्लड टेस्ट से लगेगा अल्जाइमर्स का पता- वैज्ञानिकों का दावा
जिसके बाद रिसर्चर्स ने पाया कि, जिन पुरुषों ने वियाग्रा लिया, उनमें अल्ज़ाइमर्स का खतरा वियाग्रा नहीं लेने वालों की तुलना में 69 फीसदी कम था. इसके साथ ही उनमें ये भी देखा कि ये दवा दिमाग की कोशिका वृद्धि को बढ़ा सकती है और मस्तिष्क में हानिकारक प्रोटीन के निर्माण को रोक सकती है.
और भी देखें: विश्व अल्ज़ाइमर्स दिवस: जानिये क्या होता है अल्ज़ाइमर?