मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) की ओपनिंग (Opening) गिरावट के साथ हुई. जहां सेंसेक्स (Sensex) 440 अंकों की गिरावट के साथ 49,062 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी (Nifty) 139 अंकों की गिरावट के साथ 14,802 के स्तर पर खुला. BSE की करीब 954 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ खुले.
निफ्टी के टॉप गेनर में देवी लैब और सन फार्मा शामिल रहे जबकि हिन्डाल्को, टाटा स्टील, JSW स्टील और ONGC के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.