अपनी सियासी पारी के सबसे कठिन दौर से गुजरने के बावजूद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) बेहद कूल नजर आ रहे हैं. शनिवार को उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वे साल 1950 में आई सुपरहिट फिल्म समाधि (superhit film samadhi) का गाना- गोरे गोरे ओ बांके छोरे कभी मेरी गली आया करो...गाना गाते दिख रहे हैं...सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल CM पद से इस्तीफा (resign from the post of CM) देने के बाद से कैप्टन निजी कार्यक्रमों में ज्यादा नजर आ रहे हैं. राजनीतिक उठा-पटक के बीच उन्होंने एनडीए कोर्स के 47 बैचमैट के साथ मुलाकात की. फौज में रहकर देश की सेवा करने वाले उनके साथियों ने न सिर्फ पुराने दिनों को याद किया बल्कि इस दौरान गीत-संगीत का दौर भी चला. अमरिंदर ने हिंदी गानों के अलावा पंजाबी गीत 'इधर कन कन उधर कंकड़' भी गाकर महफिल लूट ली...आप भी सुनिए उनका एक गीत