अमेरिकी टेक जायंट Amazon और Apple Inc पर 200 मिलियन यूरो यानी 17 अरब रुपये से ज्यादा का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है. इटली की एंटी-ट्रस्ट अथॉरिटी ने ये जुर्माना Apple और Beats प्रोडक्ट्स की सेल में एंटी-कंपीटीटिव तरीके अपनाने की वजह से लगाया है.
दरअसल, कंपनियों के बीच हुए समझौते में Apple और Beats के प्रोडक्ट्स को केवल सेलेक्टेड रिसेलर ही Amazon की इटालियन साइट Amazon.it पर बेच सकते थे, जिसे यूरोपियन यूनियन रूल्स का उल्लंघन माना गया.
ये भी पढ़ें| Airtel के बाद Vodafone-Idea ने भी बढ़ाया मोबाइल टैरिफ, 20 से 25 फीसदी तक महंगे हुए प्रीपेड प्लान्स
एंटी-ट्रस्ट अथॉरिटी ने 68.7 मिलियन यूरो का फाइन Amazon पर और 134.5 मिलियन यूरो का फाइन Apple पर लगाया. इसके अलावा Apple और Beats प्रोडक्ट्स पर Amazon.it पर लगे रिस्ट्रिक्शन को भी हटाने को कहा गया.
हालांकि, Apple ने कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है और वो इस फाइन के खिलाफ अपील का प्लान बना रही है.