पिछले दो सीजन के सक्सेस के बाद, अमेजन प्राइम की ओरिजिनल सीरीज़, 'इनसाइड एज' (Inside Edge Season 3) एक नए सीज़न के साथ वापस आ गया है. सीरीज के मेकर्स ने 'इनसाइड एज' सीजन 3 का नया पोस्टर शेयर किया है.
'इनसाइड एज' के तीसरे सीजन का प्रीमियर 3 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा. फैंस इस सीरीज के तीसरे सीजन को देखने के लिए बेताब हैं.
बता दें इस सीरीज में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), तनुज विरवानी (Tanuj Virwani), अंगद बेदी (Angad Bedi), सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) जैसे स्टार्स होंगे.
सीरीज को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोडूस किया है.