OTT प्लैटफॉर्म्स का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने फिल्म प्रोडक्शन में अपना पहला कदम रखने का फैसला किया है. Amazon ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) को को-प्रोडयूस करने का ऐलान किया है.
अपने इंस्टा अकाउंट पर राम सेतु का पोस्टर शेयर करते हुए Amazon ने कैप्शन में लिखा- हम अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म 'राम सेतु' के बारे में अनाउंस करते हुए काफी एक्साइटेड हैं. यह फिल्म अतीत, वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के बीच एक पुल की तरह है.
आपको बता दें, राम सेतु में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नाडीज और नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं.