अमेरिका में एक म्यूजिक फेस्टिवल 8 लोगों की मौत का कारण बन गया. जानते हैं क्यों? हम बताते हैं.
दरअसल, टेक्सास शहर में शुक्रवार को रैपर Travis Scott के Astroworld Music Festival में अचानक भीड़ उमड़ने से अफरातफरी मच गई और इसी बेकाबू भीड़ में दबकर 8 लोगों की जान चली गई. ये दर्दनाक घटना शुक्रवार रात की है जिसमें कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.
वहीं, ह्यूस्टन (Houston) के अधिकारियों ने बताया कि इस म्यूजिक फेस्टिवल में करीब 50,000 लोग मौजूद थे. मंच के सामने की ओर भीड़ अचानक बढ़ गयी थी. इससे लोगों में घबराहट पैदा होने लगी. लोग दहशत में आ गये और कुछ बेहोश होकर गिरने लगे. फिहलाल सभी घायलों का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें| Germany Corona: जर्मनी में कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज, 1 दिन में 37 हजार से अधिक नए मामले आए