US: अमेरिका एक बार फिर तालिबान (Taliban) पर हमला कर सकता है. इसके संकेत अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन (Pentagon) से मिले हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पेंटागन सचिव जॉन किर्बी ने कहा है कि अमेरिका (America) को हक है कि वह अफगानिस्तान में ड्रोन स्ट्राइक जारी रखे और आतंक से लड़ाई लड़ते हुए अपने राष्ट्र को सुरक्षित करें.
गौरतलब है कि अमेरिका की ओर से ये बयान ऐसे वक्त में जारी किया गया है जब तालिबान ने अमेरिका के ड्रोन को अफगानिस्तान के ऊपर उड़ते दिखाई देने के बाद अमेरिका को चेतवानी दी है. तालिबान ने कहा था कि अमेरिका दोहा समझौते का उल्लंघन कर रहा है.