अमेरिका (America) और कनाडा (Canada) में भीषण गर्मी (Heat Waves) ने काल का रूप ले लिया है, यहां लू से मरने वालों की संख्या 580 के पार पहुंच चुकी है और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. आलम ये है कि जिन घरों में AC या कूलर नहीं है वहां लोग मरे हुए पाए जा रहे हैं. दुनिया की महाशक्ति अमेरिका कुदरत की इस मार को झेल नहीं पा रहा है. यहां ओरिगन और वाशिंगटन स्टेट जैसे राज्यों में कई लोग लू की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी तरह कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में सैकड़ों लोगों की मौत गर्मी की वजह से हो चुकी है.
बता दें कि कनाडा और अमेरिका में 25 जून से आग की तरह बरसने वाली गर्मी की शुरूआत हुई थी और ये सिलसिला अब भी जारी है.