अमेरिका (USA) और चीन (China) के बीच जारी तनाव किसी से छुपा नहीं है. अब अमेरिका ने साल 2022 में चीन की राजधानी बीजिंग में होने वाले विंटर ओलंपिक (Winter Olympics) के राजनयिक बहिष्कार का ऐलान किया है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, चीन के शिनजियांग प्रांत में चल रहे मानवाधिकार उल्लंघन को इसके पीछे की मुख्य वजह बताया गया है.
लिहाजा, अमेरिका विंटर ओलंपिक समेत पैरालंपिक खेलों (Paralympic Games) में अपने खिलाड़ियों का प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजेगा. फरवरी 2022 में शुरू होने वाले खेलों के इस महाकुंभ से दो महीने पहले अमेरिका ने अलग होने का फैसला लिया है. बहराल, ये फैसला वैश्विक मंच पर चीन के खिलाफ संदेश दिए जाने का बड़ा कदम माना जा रहा है. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी अमेरिका ने साल 1980 में हुए मास्को ओलंपिक से दूरी बनाई थी.
ये भी देखें: End of Life Choice Act: न्यूजीलैंड में लागू हुआ 'इच्छा मृत्यु' वाला कानून, सरकार ने रखी ये शर्त!