अमेरिका (USA) ने भारत (India) समेत दुनिया के 110 देशों को वर्चुअल डेमोक्रेसी समिट के लिए न्योता दिया है. हालांकि, इस बैठक से चीन और NATO के सदस्य देश तुर्की को दूर रखने का फैसला लिया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस समिट का उद्देश्य क्षेत्रीय भागीदारों संग एकजुटता दिखाना है.
गौर करने लायक ये है कि अमेरिका ने ताइवान (Taiwan) को आमंत्रित किया है. लिहाजा, इस कदम से चीन के साथ एक बार फिर अमेरिका की तकरार बढ़ने की संभावना है. लिस्ट में भारत के अलावा पाकिस्तान (Pakistan), मालदीव भी शामिल होंगे. वहीं UAE, सऊदी अरब, कतर को भी अमेरिका ने इस समिट के लिए आमंत्रित नहीं किया है.
9 और 10 दिसंबर को होने वाली वर्चुअल समिट में मिडिल ईस्ट से इजरायल और इराक भी शामिल होंगे. इस समिट का लक्ष्य तानाशाही से बचाव, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग और मानवाधिकारों के प्रति सम्मान बढ़ाना शामिल है.