America: पेगासस स्पाइवेयर बनाने वाली कंपनी एनएसओ ग्रुप को अमेरिका ने ब्लैकलिस्ट (Pegasus maker Israeli firm NSO blacklisted) कर दिया है. अमेरिका ने ब्लैकलिस्ट कंपनियों की सूची में डालते हुए उसके साथ किसी भी तरह का बिजनेस डील बैन कर दिया है. अमेरिकी वाणिज्य विभाग का कहना है कि पेगासस स्पाइवेयर कथित तौर पर पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, दुनिया भर के विपक्षी नेताओं की जासूसी करने के लिए इस्तेमाल किया गया. जिस कारण एनएसओ समूह को ब्लैकलिस्ट में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: Vaccine Update: 8 नवंबर से अमेरिका में बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, बाइडेन ने कहा- टर्निंग प्वाइंट
बता दें इसके अलावा वाशिंगटन ने इजरायल की कंपनी कैंडिरू, सिंगापुर स्थित कंप्यूटर सिक्योरिटी इनिशिएटिव कंसल्टेंसी पीटीई (COSEINC) और रूसी फर्म पॉजिटिव टेक्नोलॉजीज को भी निशाना बनाया है. अमेरिका का कहना है कि ये कंपनियां अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा या विदेश नीति के हितों के विपरीत गतिविधियों में शामिल थीं.
इजरायल के पेगासस स्पाईवेयर के जरिए भारत में भी कई नेताओं, पत्रकारों और सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोगों का फोन हैकिंग का दावा किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार भारत में कम से कम 38 लोगों की निगरानी की बात कही गई थी.