अमेरिका के रोचेस्टर में पुलिस की ओर से जारी किए गए वीडियो को लेकर डिपार्टमेंट की खूब किरकिरी हो रही है. दरअसल वीडियो में पुलिस अधिकारी एक 9 साल की बच्ची को काबू करने के लिए कुछ स्प्रे करते नजर आ रहे हैं, बच्ची के हाथ भी बंधे हुए है. पुलिस का कहना है कि बच्ची खुद को और अपनी मां को मारना चाहती थी और ‘नाबालिग की सुरक्षा और अभिभावक के अनुरोध के बाद ही बच्ची के हाथ बांधे गए थे. साथ ही उसे नियंत्रित करने के लिए पेपर स्प्रे का इस्तेमाल करना पड़ा. खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को ‘पारिवारिक विवाद’ की सूचना मिलने पर 9 पुलिसवाले मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने बताया कि बाद में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद परिवार के हवाले कर दिया गया.