US military conducts airstrike against ISIS-K: काबुल धमाके में अपने 13 सैनिकों को गंवाने के तुरंत बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी सेना (US Army) ने बड़ी कार्रवाई की है. अमेरिका ने 48 घंटों के भीतर इस्लामिक स्टेट समूह ISIS-K के खिलाफ ड्रोन स्ट्राइक की है. खबर है कि काबुल हमले के प्लानर यानी साजिशकर्ता को अमेरिका ने मार गिराया है. पेंटागन की ओर से दावा किया गया है कि तय टारगेट को ध्वस्त कर दिया गया है. इस तरह से अमेरिका ने काबुल ब्लास्ट के 48 घंटे के भीतर अपने 13 सैनिकों की मौत का बदला ISIS-K से ले लिया.
बता दें एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट से लोगों को हटने के लिए कहा है. अमेरिका को आशंका है कि काबुल एयरपोर्ट पर फिर से आतंकी हमला हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Kabul Airport: फिर हो सकता है आतंकी हमला, US राष्ट्रपति बाइडेन की सुरक्षा टीम ने जारी किया अलर्ट