अफगानिस्तान में हाल के दिनों में हुए हमले से तालिबान चर्चा में है. हालांकि अमेरिका आतंकी संगठनों पर अंकुश लगाने के लिए तालिबान की मदद करना चाहता है, लेकिन तालिबान ने अमेरिका की मदद लेने से इनकार कर दिया है. दरअसल तालिबान और अमेरिका के बीच दोहा में बातचीत चल रही है.
इस दौरान तालिबान के राजनीतिक प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि अफगानिस्तान में तेजी से सक्रिय हो रहे IS से जुड़े संगठनों को लेकर हमारी ओर से अमेरिका को किसी तरह का सहयोग नहीं दिया जाएगा. हम IS से अपने दम पर निपटने में सक्षम हैं.