अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सैनिकों (American Forces) की पूरी तरह से वापसी का ऐलान किया है. बाइडेन ने कहा कि 20 साल पहले जो नृशंस हमला हम पर हुआ था, उसके चलते अमेरिका अफगानिस्तान गया, लेकिन अब वह इस बात की व्याख्या नहीं कर सकते कि 20 साल बाद भी अमेरिकी बलों को अफगानिस्तान में क्यों रहना चाहिए.
बाइडेन के मुताबिक अफगानिस्तान से हमारी सेना 11 सितंबर के खौफनाक हमले की 20वीं बरसी तक वापस आ जाएगी, लेकिन हमारी आंखें हमेशा आतंकियों के मंसूबों पर लगी रहेंगी. बाइडेन ने ये भी स्पष्ट किया कि 11 सितंबर के बाद अमेरिका अफगानिस्तान में सैन्य तरीके से शामिल नहीं होगा, लेकिन वो राजनयिक और वहां कि जनता के लिए कार्य जारी रखेगा. बाइडेन बोले कि हमारे चार राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में रही लेकिन अब वो इस काम को पांचवें राष्ट्रपति के लिए नहीं छोड़ेंगे.