दुनिया में वैक्सीन (Corona Vaccine) की लगातार बढ़ रही खपत के बीच अमेरिका की नोवावैक्स (Novavax vaccine) कंपनी ने अपने टीके को लेकर एक बड़ा दावा किया है. नोवावैक्स (Novavax) का कहना है कि, कोरोना के तमाम वैरिएंट्स के खिलाफ उसका टीका 90 फीसदी से ज्यादा असरदार है.
कंपनी ने अमेरिका (America) में बड़े स्तर पर 18 साल और इससे ज्यादा उम्र के करीब 30 हजार लोग पर रिसर्च करने के बाद टीके के असरदार और सुरक्षित होने की बात कही है. कंपनी के मुताबिक, इन लोगों में से दो तिहाई को तीन हफ्तों के गैप पर टीके की दो खुराकें(Two doses) दी गईं जबकि बाकियों को डमी टीका दिया गया. जिसके बाद कोविड-19 के 77 मामले सामने आए. इनमें से 14 वो थे जिन्हें टीका दिया गया जबकि बाकी वो जिन्हें डमी टीका दिया गया था.
नोवावैक्स ने कहा कि उसकी योजना सितंबर आखिर तक अमेरिका, यूरोप और दूसरी जगहों पर टीके के इस्तेमाल के लिए मंजूरी लेने की है और तब तक वह एक महीने में 10 करोड़ खुराकों का उत्पादन करने में सक्षम होगी.