अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत के लोगों की काबिलियत के मुरीद हो गए हैं. राष्ट्रपति बाइडेन ने तारीफ करते हुए कहा है कि भारतीय मूल के अमेरिकी लोग यूएस में छाए हुए हैं. बाइडेन ने कहा कि NASA साइंटिस्ट स्वाति मोहन, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस, मेरे स्पीच राइटर विनय रेड्डी इसके कुछ उदाहरण हैं. राष्ट्रपति बनने के 50 दिनों से भी कम समय में बाइडेन ने अपने स्पीच राइटर से लेकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA और सरकार के लगभग हर विंग में कम से कम 55 भारतीय-अमेरिकियों की नियुक्ति की है. भारतीय मूल की नासा साइंटिस्ट स्वाति मोहन से बातचीत के दौरान बाइडेन ने कहा कि स्वाति ने नासा के मार्स 2020 मिशन में गाइडेंस, नैविगेशन और कंट्रोल ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाली है.