कोरोना (Corona) की वजह से होली का त्योहार लोगों ने अपने-अपने घर पर बेहद सादगी से मनाया. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी परिवार से दूर रहकर ये त्योहार मनाया. होली के मौके पर इस उदासी को लेकर उन्होंने अपने अनुभव को अपने ब्लॉग के जरिए फैंस के साथ साझा किया.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा- 'गलियां ख़ामोश हैं. ड्रम और गानों की आवाज़ें बंद हैं. कुछ नहीं चल रहा है. त्योहार पर एकदम सन्नाटा है. सब बदल गया है. इस बदलाव को सम्मान देना चाहिए.' इस दौरान बिग बी ने बीते सालों के जश्न को भी याद किया. इससे पहले अमिताभ ने होली पर पत्नी जया बच्चन और अभिषेक के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर की थी.अमिताभ ने कोरोना काल के जल्दी खत्म हो जाने की प्रार्थना भी की.