दिवाली के खास मौके पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने पूरे परिवार की फोटो शेयर कर सभी को बधाई दी है. अमिताभ ने पिक्चर शेयर कर बताया कि उनके परिवार ने अपने अंदाज में दिवाली कैसे मनाई है.
इस पिक्चर में Big B, पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी श्वेता नंदा एक साथ मौजूद थे. उनके साथ-साथ पोती आराध्या, नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा भी थे. सब बहुत खुश लग रहे थे.
ये भी देखें - Sooryavanshi का Tip-Tip बरसा पानी सॉन्ग हुआ रिलीज, Katrina Kaif ने दिखाई दिलकश अदाएं
दिवाली के उत्सव को बच्चन परिवार ने भी खुशी-खुशी मनाया है. अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि परिवार एक साथ प्रार्थना करता है और जश्न भी मानता है. आगे लिखा, इस पावन अवसर पर, शुभकामनाएं, दीपावली मंगलमय हो. साथ में हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई है. फैन्स को भी बच्चन परिवार की ये फोटो खूब पसंद आ रही है.