अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे नव्या ने उनके लिए एडिट किया है. इस वीडियो के अमिताभ फैन हो गए हैं और साथ ही नव्या (Navya Naveli Nanda) से पूछ डाला कि ये क्या कर दिया?
दरअसल, बिग बी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके पॉपुलर सॉन्ग 'जहां तेरी ये नजर है' के ऑडियो को उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ने श्रीलंकाई लोकप्रिय गीत 'माणिके मगे हिते' के साथ रिप्लेस कर दिया है. इस गाने की एक-एक बीट बिग बी के ओरिजिनल गाने से मिल रही है.
इस वीडियो को शेयर कर मेगास्टार ने लिखा, ‘क्या किया .. क्या हो गया ..लेकिन वास्तव में उस अविश्वसनीय श्रीलंकाई गीत 'माणिके मगे हिते' के लिए एक श्रद्धांजलि …और मेरे कालिया सॉन्ग को घर के एक जिनियस ने एडिट किया है और वो हैं मेरी नातिन नव्या नवेली नंदा. लेकिन सच कहूं तो 'माणिके' गाने को मैं बार-बार लूप में प्ले करके देख रहा हूं' इसे बंद करना असंभव है.. ये कमाल है'.
ये भी पढें: Saif Ali Khan Birthday: करीना कपूर ने मालदीव से तस्वीरें शेयर कर किया पति को विश