दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दिवाली पर अपने फैंस को शुभकामना देने के लिए एक थ्रोबेक फोटो शेयर की. तस्वीर में अमिताभ और जया बच्चन को फुलझड़ियों के साथ त्योहार मनाते हुए देखा जा सकता है, फोटो में बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी उनके बगल में हाथ में फुलझड़ी पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. बता दें कि बच्चन परिवार ने कथित तौर पर इस साल अपनी दिवाली पार्टी को रद्द करने का फैसला किया है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, महामारी की स्थिति और ऋषि कपूर जैसे अभिनेताओं के खोने के नुकसान को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है.