बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से फैंस का ध्यान खींचते रहते हैं. अब रीसेंटली अमिताभ ने अपनी एक सेल्फी शेयर करते हुए अपने फैंस को सिखाया कैसे लेते हैं perfect selfie. अमिताभ ने लिखा
होठों को दांतों तले मींज कर
हल्की सी मुस्कान यहाँ खींचकर
स्वयं चित्र का गोला दबाकर
स्नेह आदर प्यार दिया , सादर