अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग पर कोविड-19(Covid-19) के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और अपनी आंख की सर्जरी के बारे में भी बात की. उन्होंने लिखा, 'वायरस के एक और प्रकार का भय सता रहा है. टीका अनिवार्य हो गया है और जल्दी ही मुझे भी कतार में लगना होगा. जैसे ही आंख ठीक होती है… तब तक दुनिया अजीब है.'
बता दें मनोरंजन जगत के कई सितारों ने अब तक कोविड 19 की वैक्सीन लगवा ली है. इनमें शर्मिला टैगोर(Sharmila tagore), धर्मेंद्र(Dharmendra), जितेंद्र(Jeetendra) जैसे नाम शामिल हैं.