Amitabh Bachchan Kamala Pasand: अमिताभ बच्चन ने आलोचनाओं के बीच कमला पसंद के साथ करार खत्म करने का एलान किया है. अपने ब्लॉग के जरिए उन्होंने फैंस को ये जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बताया कि इसके प्रचार के लिए उन्हें जो पैसे मिले थे, उन्होंने उसे भी वापस कर दिया है. इस पान मसाला ब्रांड के प्रचार के लिए 79 वर्षीय अभिनेता को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उनके कई प्रशंसकों ने इसको लेकर निराशा जाहिर की थी. यही कारण है कि अमिताभ बच्चन ने इस विज्ञापन से खुद को अलग करने का फैसला किया.
पिछले महीने एक गैर सरकारी संगठन 'राष्ट्रीय तंबाकू उन्मून संगठन' (नोट) ने बच्चन से अपील की थी कि वो पान मसाला ब्रांड को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों का हिस्सा न बनें. बता दें कि सोमवार को अमिताभ अपना 79वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर चारों तरफ से बर्थडे विशेज मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें : Drug Case: अभी जेल में ही रहना होगा Aryan Khan को, 13 अक्टूबर को होगी बेल पर सुनवाई