बॉलिवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने फैंस को अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनकी आंख की सर्जरी हुई है. एक बार फिर ब्लॉग लिखते हुए अमिताभ ने फैंस को शुक्रिया कहा. अमिताभ ने लिखा कि- 'इस उम्र में आंखों की सर्जरी कराना खतरनाक होता है और काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. मेरे आंखों की सर्जरी अच्छे तरीके से की जा चुकी है. मेरी साइट पर असर पड़ा है और रिकवरी भी जरा धीमी नजर आ रही है. अगर मुझसे इस दौरान कोई टाइपिंग की गलती हो जाती है तो उसे क्षमा कीजिएगा.' इससे पहले वाले ब्लॉग में अमिताभ ने सर्जरी कराने की जानकारी दी थी.