महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया है कि मोतियाबिंद को दूर करने के लिए उन्होंने अब दूसरी आंख की भी सर्जरी करवाई है. ट्विटर पर बिग बी ने अपने डॉक्टर को धन्यवाद दिया और सर्जरी को 'जीवन बदलने वाला अनुभव' कहा. अपने ब्लॉग में, अमिताभ ने यह भी चेतावनी दी कि इस तरह की सर्जरी में देरी से अंधापन भी हो सकता है. इसके साथ ही बिग बी ये बताया कि वह अब वो ठीक हो रहे हैं.