बॉलीवुड में गब्बर सिंह के नाम से फेमस अमजद खान की आज 80वीं बर्थ एनिवर्सरी है पर क्या आपको गब्बर के किरदार का सच पता है. दरअसल गब्बर सिंह का रोल पहले डैनी को ऑफर हुआ था लेकिन उसी दौरान अफगानिस्तान में वह फिल्म 'धर्मात्मा' में व्यस्त थे. अमजद खान ने अपने लंबे करियर में ज्यादातर नकारात्मक भूमिकाएं निभाईं हैं. अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र जैसे सितारों के सामने दर्शक उन्हें खलनायक के रूप में देखना पसंद करते थे. इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में चरित्र और हास्य भूमिकाएं भी कींं, जिनमें 'शतरंज के खिलाड़ी', 'दादा', 'कुरबानी', 'लव स्टोरी', 'याराना' प्रमुख हैं. मात्र 51 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले अमजद खान एक बेहतरीन एक्टर के साथ अच्छे इंसान भी थे.