बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) इन दिनों अपनी फिल्म 'शेरनी' (Sherni) को लेकर चर्चा में हैं. क्रिटिक्स से लेकर फैंस तक फिल्म में विद्या की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे. वहीं, अब फेमस डेयरी ब्रांड अमूल ने भी इस फिल्म से प्रेरित होकर उनका एक कार्टून बनाया है. अपनी अर्टली बर्टली टॉपिकल्स के लिए जाने जाने वाले अमूल का विद्या बालन के ऊपर बना ये कार्टून सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है.
कार्टून में विद्या जंगल में खड़ी ब्रेड बटर खाती हुई दिख रही हैं, साथ ही इस पर दो चीते भी नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर के ऊपर कैप्शन में अमूल ने लिखा- 'शेयर ना प्लीज.' विद्या ने इस कार्टून को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज की स्टोरी पर भी शेयर कर शुक्रिया के साथ लिखा- what an honour
वहीं अगर फिल्म की बात करें तो फिल्म में विद्या एक फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं. वो कई परेशानियों और सामाजिक दबावों के बाद भी टीम के साथ सहयोग करती नजर आती हैं.