93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स नोमाडलैंड फिल्म का जलवा रहा...फिल्म ने न सिर्फ बेस्ट फिल्म बल्कि बेस्ट एक्ट्रेस का भी अवॉर्ड अपने नाम किया. फिल्म नोमाडलैंड में Frances McDormand ने बतौर एक्ट्रेस काम किया है. क्लोई ज़ाओ (Chloe Zhao) को 'नोमाडलैंड' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है. बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन हॉलीवुड में दो जगहों डॉल्बी थिएटर और लॉस एंजिल्स के ऐतिहासिक यूनियन स्टेशन पर किया गया. ऑस्कर के विजेताओं के नाम कुछ इस प्रकार है.
बेस्ट एक्टर Anthony Hopkins को चुना गया है. इन्हें ये खिताब फिल्म 'द फादर' में काम करने के लिए दिया गया है.
वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर बने डैनियल कलूया(Daniel Kaluuya )
यून यू-जंग (Yuh-Jung youn) को फिल्म मिनारी के लिए मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार