महामारी के बीच जुटी भारी भीड़ की ये तस्वीर आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले की है, जहां लोग कोरोना की आयुर्वेदिक दवा लेने आए हैं. अब भला कोरोना की दवा मिलने लगे और वो भी फ्री में तो सोशल डिस्टेंसिग को कौन याद रखता है. लेकिन बड़ी बात ये है कि इस दवा के कारगर होने के सिर्फ दावा ही है कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं. ऐसे में कोरोना ठीक हो ना हो पर हजारों की भीड़ जुटने से कोरोना के होने का खतरा जरूर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर इस दवा के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. आयुष आयुर्वेद के डॉक्टर दवा की जांच कर रहे हैं. अगर परिणाम सकारात्मक आते हैं तभी इसपर फैसला लिया जाएगा.